राजस्थान के डूंगरपुर में दिशा की बैठक में भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच झड़प

राजस्थान के डूंगरपुर में दिशा की बैठक में भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच झड़प

राजस्थान के डूंगरपुर में दिशा की बैठक में भाजपा और बीएपी सांसदों के बीच झड़प
Modified Date: December 30, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: December 30, 2025 12:13 am IST

जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मन्नालाल रावत और बांसवाड़ा के बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जोरदार हंगामा हुआ।

बैठक जिला परिषद के ईडीपी हॉल में आयोजित की गयी। बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई क्योंकि बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद रोत ने सूचीबद्ध एजेंडे से बाहर और राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया।

इस पर आपत्ति जताते हुए रावत ने जोर देकर कहा कि दिशा की बैठक में एजेंडे के मुताबिक केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े मामलों पर चर्चा होनी चाहिए। रोत ने जोर देकर कहा कि अध्यक्ष के रूप में वह लोगों की समस्याओं से संबंधित किसी भी मामले पर चर्चा की अनुमति दे सकते हैं।

 ⁠

उन्होंने रावत पर कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि भाजपा सांसद डूंगरपुर में विकास नहीं चाहते हैं। रावत ने दावा किया कि निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें धमकी दी जा रही है।

भाषा

संतोष गोला

गोला


लेखक के बारे में