पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित
पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित
कोलकाता, सात मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार से शुरू हुई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान 4,194 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11,18,821 उम्मीदवारों ने अपना पहला, भाषा का पेपर लिखा।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम के पहले दिन परीक्षा सुचारू रूप से हुई। छात्रों ने सुबह 11 बजे से दोपहर सवा तीन बजे तक अपनी-अपनी भाषाओं की परीक्षा दी।
परीक्षा शुरू होने के एक घंटे 15 मिनट बाद तक किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया गया। अधिकारी के अनुसार, राज्य भर के कई केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, क्योंकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुछ छात्रों ने पाठ्य पुस्तकें छिपाई हैं और इमारत में पेपर चिट लगाकर नकल की योजना बनाई है।
अधिकारी ने कहा कि सरकार ने किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘2022 के माध्यमिक परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं। यह आपके जीवन की पहली बड़ी परीक्षा है। आत्मविश्वास बनाए रखें, आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। सभी से इस विशाल अभ्यास के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील। शुभकामनाएँ, मेरे प्यारे छात्रों।’’
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा

Facebook



