आठवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
आठवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा (उप्र),तीन अगस्त (भाषा) नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने बुधवार तड़के अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि छात्रा कल से स्कूल से लौटने के बाद से कुछ तनाव में थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं शोभना
शोभना

Facebook



