जम्मू-कश्मीर में स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रणाली ने भ्रष्टाचार को खत्म किया: उपराज्यपाल सिन्हा
जम्मू-कश्मीर में स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रणाली ने भ्रष्टाचार को खत्म किया: उपराज्यपाल सिन्हा
श्रीनगर, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश की सभी प्रणालियों की जड़ों में छिपे भ्रष्टाचार की जगह अब स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन ने ले ली है।
यहां जम्मू-कश्मीर वित्त एवं लेखा सोसाइटी (जेएकेएफएएस) पत्रिका के पहले संस्करण के उद्घघाटन समारोह पर सिन्हा ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर की सभी प्रणालियों की जड़ों में कई दशकों से भ्रष्टाचार छिपा हुआ था। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुआयामी कार्रवाई की, अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन में जवाबदेही लाने के लिए डिजिटल शासन भी लागू किया।”
सिन्हा ने कहा कि बीईएएमएस, जेएंडकेपेएसवाईएस, अनिवार्य मंजूरी, तकनीकी मंजूरी, ई-टेंडरिंग, डिजिटल भुगतान, सामान्य वित्तीय नियमों के पालन जैसे कई प्रमुख सुधारों ने प्रणाली में दक्षता व पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने इन सुधारों को लागू करने में लेखा सेवा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की।
उपराज्यपाल ने जेएकेएफएएस के सभी सदस्यों को बधाई दी और समावेशी विकास व प्रगति में लेखा सेवा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान को रेखांकित भी किया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



