जलवायु कार्यकर्ता हरजीत सिंह की कंपनी ने ईडी की कार्रवाई को बताया निराधार एवं पक्षपातपूर्ण

जलवायु कार्यकर्ता हरजीत सिंह की कंपनी ने ईडी की कार्रवाई को बताया निराधार एवं पक्षपातपूर्ण

जलवायु कार्यकर्ता हरजीत सिंह की कंपनी ने ईडी की कार्रवाई को बताया निराधार एवं पक्षपातपूर्ण
Modified Date: January 8, 2026 / 01:43 pm IST
Published Date: January 8, 2026 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) जलवायु कार्यकर्ता हरजीत सिंह और उनकी पत्नी के संगठन ‘सतत संपदा’ ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के कंपनी और उसके संस्थापक के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार, पक्षपातपूर्ण और भ्रामक हैं।

संघीय जांच एजेंसी ने पांच जनवरी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत उनके खिलाफ की जा रही जांच के हिस्से के रूप में कंपनी और दंपति के मकान तथा कार्यालय की तलाशी ली थी।

ईडी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर, सिंह को उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने उनके घर में निर्धारित सीमा से अधिक शराब की बोतलें रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गाजियाबाद की एक अदालत ने उन्हें छह जनवरी को जमानत दे दी थी।

 ⁠

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए बयान में सतत संपदा ने कहा कि ‘‘ मामला विचाराधीन होने के कारण’’ वे इस कार्रवाई के बारे में और अधिक जानकारी साझा करने में असमर्थ हैं।

इसमें कहा गया, ‘‘ हम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि लगाए गए आरोप निराधार, पक्षपातपूर्ण और भ्रामक हैं।’’

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ संस्थापकों की निजी बचत एवं ऋणों के जरिये कंपनी की स्थापना की गई थी, जिसमें उनके एकमात्र घर को गिरवी रखना भी शामिल था। यह पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ सिंह द्वारा 2021 में अपनी पूर्णकालिक नौकरी छोड़ने और संगठन के साथ अधिक सक्रिय रूप से जुड़ने के बाद एसएसपीएल की परामर्श और प्रबंधन सेवाओं का विस्तार हुआ।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ हमने पूरा सहयोग दिया और सभी प्रासंगिक जानकारी एवं दस्तावेजी सबूत उपलब्ध कराए। हम सक्षम अधिकारियों द्वारा मांगी गई किसी भी अतिरिक्त जानकारी को उपलब्ध कराने और पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।’’

ईडी ने आरोप लगाया है कि कंपनी की प्राथमिक गतिविधि से प्रतीत होता है कि वह प्रभावशाली विदेशी समूहों की ओर से भारत में जीवाश्म ईंधन अप्रसार संधि (एफएफ-एनपीटी) के समर्थन में प्रचार करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल कर रही थी।

एफएफ-एनपीटी एक प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में