CM अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- बिगड़ सकती है बात, मैं बार-बार हो रहा हूं अपमानित, जानें पूरा मामला

CM अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- बिगड़ सकती है बात, मैं बार-बार हो रहा हूं अपमानित, जानें पूरा मामला

CM अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- बिगड़ सकती है बात, मैं बार-बार हो रहा हूं अपमानित, जानें पूरा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 23, 2021 5:58 am IST

चंडीगढ़। पंजाब में अंतर्कलह जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। सूत्रों की माने तो सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धमकी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो वो कोई भी फैसला ले सकते हैं। सूत्रों बताते हैं कि सीएम ने यह बयान पार्टी अनुशासन में रहते हुए ऐसा कह रहे हैं।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं? दौरे पर सभी की रहती है नजर

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्हें बार-बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने पेश होने को कहा जा रहा है। दरअसल कैप्टन अमरिन्दर सिंह नवजोत सिद्धू के मीडिया को दिए बयानों से काफी आहत हैं। कैप्टन ने इसे लेकर कमेटी के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज़ करा चुके है। लेकिन मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है।

 ⁠

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी

कांग्रेस कमेटी दोनों से बातचीत कर मामले का निपटारा करने में लगी हुई है, वहीं बार बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने हाजरी करवाने से कैप्टन अमरिन्दर सिंह काफी नाराज़ हैं। लेकिन दोनों अपने-अपने रूख में कायम है। दोनों एक दूसरे के आमने-सामने है। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के सामने भी मामले के निपटारे को लेकर बड़ी चुनौती है।

Read More News: जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

बता दें कि पंजाब में चुनाव की सुगबुगाह से पहले ही सियासी बवाल शुरू हो गया है। प्रदेश में सभी प्रमुख पार्टियां अभी से सक्रिय हो गई है। आम आदमी पार्टी भी अपना पैठ जमाने के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है।

Read More News: मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व


लेखक के बारे में