Hansaben Rathod in hungary wrestling championship : मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व | Madhya Pradesh's daughter Hansaben Rathod will represent India in the wrestling championship held in Hungary

Hansaben Rathod in hungary wrestling championship : मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

Hansaben Rathod in hungary wrestling championship : मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : June 22, 2021/6:19 pm IST

Hansaben Rathod in hungary wrestling championship 

देपालपुर : मध्यप्रदेश की बेटी माही हंसाबेन राठौड़, हंगरी में आयोजित हो रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 19 से 25 जुलाई 2021 तक बुडापेस्ट हंगरी में आयोजित होगी। सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में माही भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

Read More: ‘नाम’ पर महाभारत! इस सियासी लड़ाई से आखिर जनता को क्या हासिल होगा? 

खास बात ये है कि मध्यप्रदेश से 5 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया था, जिसमें माही का चयन भारत की ओर से हुआ है। इस तरह मध्यप्रदेश की पहली महिला पहलवान इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरेगी।

Read More: राम मंदिर जमीन विवाद मामले में ​सिंधिया का पलटवार, कहा- राम मंदिर जमीन हो या वैक्सीन, भ्रम फैलाने की खूब कोशिश की गई

बता दें कोरोना की पहली लहर में माही ने अपनी मां को खो दिया है। अब उसका सपना अपनी जीत को मां को समर्पित करना है। माही के दादा व पिता भी तहसील स्तरीय पहलवान रह चुके हैं।

Read More: सिलगेर के बाद नहाड़ी! बस्तर में सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच बार-बार क्यों हो रहा है संघर्ष?