Who will be the next CM of Delhi : सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान..अब कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? मनीष सिसोदिया को लेकर दिया ऐसा बयान
Who will be the next CM of Delhi : सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान..अब कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
Udit Raj in AAP: ‘पूरी AAP भाजपा में शामिल हो जाएगी’ 13 पार्षदों के इस्तीफे के बाद आई बड़ी जानकारी / Image Source: File
नई दिल्ली। Who will be the next CM of Delhi : आबाकरी घोटाले के जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही सीएम केजरीवाल ने ऐसा ऐलान किया है कि पूरी सियासत हिल गई है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दो दिन बाद मैं दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा और तब तक इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता खुद मुझे इस पर नहीं बैठाती। वहीं सवाल उठता है कि अब दिल्ली सीएम पद की कुर्सी पर कौन संभालेंगा।
Who will be the next CM of Delhi : सीएम केजरीवाल ने कहा, जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं “पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा” इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था।
उन्होंने आगे कहा, ”2 दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफ़ा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी। अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के नाम को मना कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और मैं जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे और अगर मैं ईमानदार हूं तो जनता मुझ पर फिर से भरोसा करेगी। सीएम ने कहा कि चुनाव तक आम आदमी पार्टी से कोई और दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालेंगा। हालांकि अभी किसी के नाम की चर्चा नहीं हुई है। पार्टी में कई ऐसे चेहरे हैं जो सीएम पद की दावेदारी रखेंगे। हालांकि सूत्रों के अनुसार देखा जाए तो आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाज आगे चल रहा है। तो वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी। केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. इन कंडीशन को भी देख ली है। अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर वोट देना मेरे पक्ष में, फरवरी में चुनाव हैं। मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं। नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं। मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता की अदालत से चुनकर आ जाएं। ‘
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘सतेंद्र जैन, अमानतुल्ला खान भी जल्दी बाहर आएंगे। दिल्ली के लोगों ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.. मैंने जेल में कई किताबें पढ़ीं – रामायण, गीता… मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी लाया हूं। भगत सिंह की डायरी भी पढ़ी।’

Facebook



