Niti Aayog Meeting : नीति आयोग की 9वीं बैठक में हुए शामिल सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्य की भूमिका और योगदान पर हुई चर्चा
Niti Aayog Meeting Latest News : बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘2047 में विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है।
Swachhta Pakhwada Closing Ceremony
नई दिल्ली। Niti Aayog Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। देश भर के मुख्यमंत्री ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में हुई। नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘2047 में विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए।
Niti Aayog Meeting : विकसित भारत 2047 जिसमें वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्यों की भूमिका और योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत को वर्ष 2047 तक $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ‘टीम इंडिया’ के रूप में सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जाने की रूपरेखा तैयार करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
Niti Aayog Meeting : PM नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में CS वीरा राणा सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल,पदेन आमंत्रित सदस्य केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष,सदस्य मौजूद रहे।

Facebook



