Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुंकार भरेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव.. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुंकार भरेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव.. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार, यहां देखें पूरा शेड्यूल |
Tapti Mega Recharge Project | Image Credit : Mohan Yadav X
नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तो कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, कांग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अब दिल्ली के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं आज फिर से सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली जाने वाले हैं जहां वे बीजेपी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में दो जनसभा और एक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुस्तफाबाद, ब्रह्मपुरी सीतमपुर में जनसभा करेंगे वहीं बादली गांव में रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम रात को 10:30 बजे दिल्ली से इंदौर लौटेंगे।
गौरतलब है दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 फरवरी को कराए जाएंगे। दिल्ली की सरकार में पिछले एक दशक से काबिज आम आदमी पार्टी एक बार सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस रखी है।

Facebook



