मुख्यमंत्री खट्टर ने भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री खट्टर ने भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री खट्टर ने भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: April 14, 2022 8:16 pm IST

चंडीगढ़, 14 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उनकी सरकार ने अनुसूचित जातियों और पिछड़ा वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है।

आंबेडकर के 131वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि राज्य में ‘अंत्योदय’ के सपने को पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया, ‘‘हम सभी को आगे आकर बाबा साहेब के सामाजिक सौहार्द के संदेश का पालन करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, संत कबीर और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने का फैसला लिया है ताकि लोग, खास तौर से नयी पीढ़ी उनके उपदेशों और उनके जीवन के बारे में जान सके।

 ⁠

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कदम हमारी नयी पीढ़ी को इन महान नेताओं के सिद्धांतों और विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’’

बैसाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में यह त्योहार अलग-अलग नामों और तरीकों से मनाया जाता है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में