CM Mamata Banerjee met PM Modi : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी से मिली सीएम ममता बनर्जी, सामने आया बड़ा बयान..
CM Mamata Banerjee met PM Modi: आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था।
CM Mamata Banerjee met PM Modi
CM Mamata Banerjee met PM Modi : कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। जहां उन्होंने पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने राज्य को सौगात देने के बाद जनता को संबोधित किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात राजभवन में हुई है।
CM Mamata Banerjee met PM Modi : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “यह एक प्रोटोकॉल मीटिंग और शिष्टाचार मुलाकात है। मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं करने जा रही हूं, क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं है…”
#WATCH | After meeting with PM Modi, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “This is a protocol meeting & courtesy meeting. I am not going to discuss any political things, because this is not at all a political meeting…” pic.twitter.com/lDctex6247
— ANI (@ANI) March 1, 2024
बता दें कि मुलाकात से पहले राज्य के आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने संदेशखाली के मसले पर टीएमसी और ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं है। उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



