Odisha CM Launches BSKY Nabin Card: सीएम ने कैशलेस हेल्थकेयर के लिए लॉन्च किया BSKY नबीन कार्ड, इन लोगों को मिलेगा लाभ…

BSKY Nabin Card Launch: सीएम ने कैशलेस हेल्थकेयर के लिए लॉन्च किया BSKY नबीन कार्ड, इन लोगों को मिलेगा लाभ...

Odisha CM Launches BSKY Nabin Card: सीएम ने कैशलेस हेल्थकेयर के लिए लॉन्च किया BSKY नबीन कार्ड, इन लोगों को मिलेगा लाभ…

Odisha CM Launches BSKY Nabin Card

Modified Date: March 6, 2024 / 05:34 pm IST
Published Date: March 6, 2024 5:28 pm IST

BSKY Nabin Card Launch: भुवनेश्वर। उड़ीसा को सीएम नवीन पटनायक ने आज बुधवार को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (BSKY) नबीन कार्ड लॉन्च किया। इस कार्ड का वितरण आज से शुरू हो गया है और लाभार्थियों को इसका लाभ मई से मिलेगा। नियमित सरकारी कर्मचारियों और आयकरदाताओं को छोड़कर राज्य के हर गांव के लोगों को कार्ड का लाभ मिलेगा। यह योजना राज्य सरकार की 5टी पहल के तहत क्रियान्वित की जा रही है।

Read more: Sushil Anand Shukla Statement: ‘जब चुनाव आया है तो मोदी को राम-रावण याद आ रहा है..’, बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार 

सीएम नवीन पटनायक ने इस मौके पर कहा कि ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मैं हमेशा आपके सुख-दुख में शामिल हूं और रहूंगा। आपकी खुशी ही मेरी खुशी है। सीएम पटनायक ने कहा कि एक स्वस्थ समाज एक समृद्ध राष्ट्र का आधार है और इसका लोगों के स्वास्थ्य से गहरा संबंध है और कहा कि मैंने हमेशा अपने परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए काम किया है और करता रहूंगा।

 ⁠

Read more: OLA Electric Scooter: OLA का शानदार धमाका! घट गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम, सिर्फ इस तारीख तक है ऑफर… 

BSKY Nabin Card Launch: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1 करोड़ से अधिक परिवार, जो राज्य की 80 फीसदी आबादी है उन्हें बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत कैशलेस चिकित्सा लाभ मिल रहा है। यह लाभार्थियों को महिलाओं के लिए 10 लाख रुपए तक और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए 5 लाख रुपए तक के चिकित्सा लाभ का अधिकार देता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में