मुख्यमंत्री ने कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री ने कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि दी
प्रयागराज, 24 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर के प्रीतम नगर स्थित आवास पर उनके पिता स्वर्गीय अमरनाथ सोनकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री शनिवार की शाम को राजकीय विमान से बमरौली हवाईअड्डे पर उतरे और वहां से सीधे सांसद विनोद सोनकर के आवास पहुंचे जहां उन्होंने सांसद और उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
सांसद विनोद सोनकर ने बताया, ‘‘महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) से हमारा बहुत पुराना पारिवारिक संबंध है। मेरे पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे। उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया। वह इस दुख की घड़ी में आए, हम उनके आभारी हैं।’’
सांसद के आवास के निकट स्थित दुर्गा पूजा पार्क में तेरहवीं भोज का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सांसद के स्वर्गवासी पिता को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल आदि शामिल थे।
भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



