Welfare of farmers: इस राज्य के किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, शिवराज सिंह चौहान ने की 380 करोड़ रुपए की घोषणा

welfare of farmers: चौहान ने नगालैंड सरकार से आग्रह किया कि वह कृषि विकास के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करे, ताकि इस राशि का प्रभावी उपयोग हो सके। उन्होंने राज्य के समग्र कृषि विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 03:47 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 3:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • किसानों के कल्याण के लिए 380 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा
  • फसल और पशुधन प्रजातियों की पहचान करने में मदद
  • केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन

कोहिमा: welfare of farmers, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगालैंड के कृषि क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए राज्य के किसानों के कल्याण के लिए 380 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। एक सरकारी बयान के अनुसार, यह घोषणा बृहस्पतिवार को पेरेन जिले के जलुकी स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज में प्रशासनिक-सह-शैक्षणिक खंड और किसान मेले के उद्घाटन के अवसर पर की गई।

चौहान ने नगालैंड सरकार से आग्रह किया कि वह कृषि विकास के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करे, ताकि इस राशि का प्रभावी उपयोग हो सके। उन्होंने राज्य के समग्र कृषि विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Welfare of farmers केंद्रीय मंत्री ने छात्रों और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों, कृषि विज्ञान केंद्रों और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को शामिल करके प्रत्येक जिले में एक कोर टीम का गठन किया जाना चाहिए, जो स्थानीय किसानों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखे।

380 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा

उन्होंने कहा कि ये टीम नगालैंड के विशिष्ट जलवायु क्षेत्रों के अनुसार उपयुक्त फसल और पशुधन प्रजातियों की पहचान करने में मदद करेंगी, जिससे उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ेगी। इस मौके पर राज्यपाल ला गणेशन ने 380 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा को ग्रामीण नगालैंड को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा, स्वस्थ पशुधन और ग्रामीण आजीविका सुनिश्चित करने में पशु चिकित्सा शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

राज्यपाल ने छात्रों को पशु चिकित्सा और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में परिवर्तनकारी भूमिका निभाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन में सहायक बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने इस वित्तीय सहायता का स्वागत करते हुए कहा कि नगालैंड की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है। उन्होंने झूम खेती के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही पारंपरिक प्रथाओं को बनाए रखने के लिए आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान भी किया।

read more: Kanpur Hair Transplant Case: हेयर ट्रांसप्लांट से दूसरी मौत.. दांतों की डॉक्टर ने 40 हजार में किया लाखों का इलाज! मां ने सुनाई बेटे के मौत की दर्दनाक कहानी 

read more: Big Transfer List IAS-IPS: एक साथ 40 IAS और 26 IPS अफसरों का तबादला.. सभी AGMUT कैडर के अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट