सबरीमला मामले में पूर्व मंत्री से पूछताछ न करने का दबाव डाल रहा सीएमओ : सतीशन का आरोप

सबरीमला मामले में पूर्व मंत्री से पूछताछ न करने का दबाव डाल रहा सीएमओ : सतीशन का आरोप

सबरीमला मामले में पूर्व मंत्री से पूछताछ न करने का दबाव डाल रहा सीएमओ : सतीशन का आरोप
Modified Date: December 5, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: December 5, 2025 1:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सबरीमला सोना मामले में पूर्व देवस्वओम मंत्री से आगामी स्थानीय निकाय चुनावों तक पूछताछ न करने के लिए एसआईटी पर दबाव बनाया है।

नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने दावा किया कि कई बिचौलिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच साठगांठ में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद जॉन ब्रिटास द्वारा ‘पीएम श्री समझौता ज्ञापन’ (एमओयू) पर मध्यस्थता करने के हालिया खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी और भाजपा के बीच गुप्त राजनीतिक तालमेल के आरोप सिद्ध होते हैं।

 ⁠

सतीशन ने आरोप लगाया कि सीएमओ पूर्व देवस्वओम मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन से तब तक पूछताछ न करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) पर दबाव डाल रहा है, जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाते।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास सुरेंद्रन के सबरीमला सोना घोटाला मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी से संबंध के सबूत हैं।

इससे पहले बृहस्पतिवार को केरल उच्च न्यायालय ने इस मामले में ‘‘कुछ बड़े लोगों’’ की संलिप्तता का संकेत दिया था और जांच का दायरा बढ़ाते हुए पोट्टी से जुड़े उच्च पदस्थ लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया था।

भाषा सुमित गोला

गोला


लेखक के बारे में