CNG PNG Price Reduced: आम नागरिकों को बड़ी राहत, इतने रुपए तक कम होंगे गैस के दाम, भाजपा सरकार ने वैट घटाने का किया ऐलान
आम नागरिकों को बड़ी राहत, इतने रुपए तक कम होंगे गैस के दाम, CNG PNG Gas Price has Cheaper After Government Reduced VAT
CNG PNG Gas Price has Cheaper. Image Source- IBC24
- उत्तराखंड में CNG और PNG पर वैट घटाकर 5% किया गया, गैस सस्ती होगी
- उत्तरकाशी के किसानों से सरकार सीधे सेब खरीदेगी, बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी
- कलाकारों और लेखकों की मासिक वृद्धावस्था पेंशन 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये की गई
देहरादून। CNG PNG Gas Price has Cheaper उत्तराखंड में आम जनता और किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं, जो लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। सबसे बड़ा फैसला CNG और PNG के दामों में कमी का है। राज्य सरकार ने इन पर लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इसका मतलब यह है कि CNG और पाइप्ड गैस अब सस्ती हो जाएगी। अनुमान है कि CNG की कीमत 13–15 रुपये प्रति किलो तक घट सकती है, जबकि PNG की दर में 5–7 रुपये प्रति यूनिट की राहत मिल सकती है। सरकार का कहना है कि इससे लोग पेट्रोल-डीजल के बजाय पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाएंगे और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।
किसानों को भी बड़ी राहत
CNG PNG Gas Price has Cheaper कैबिनेट ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के उत्तरकाशी जिले के सेब उत्पादक किसानों के लिए भी अहम फैसला लिया। अब सरकार सीधे किसानों से सेब खरीदेगी। रॉयल डिलीशियस किस्म के सेब के लिए 51 रुपये प्रति किलो, जबकि रेड डिलीशियस और अन्य किस्मों के लिए 45 रुपये प्रति किलो की दर तय की गई है। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।
कलाकारों और लेखकों को दोगुनी पेंशन
राज्य के कलाकारों और लेखकों को भी राहत मिली है। अब उन्हें मिलने वाली मासिक वृद्धावस्था पेंशन 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी गई है। सरकार का कहना है कि कला और साहित्य में योगदान देने वाले लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा मिलनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Car Price Increase: नए साल में जेब पर भारी पड़ेगी कार खरीदना! इन गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम, वजह बेहद चौंकाने वाली!
- 17 Minute 11 Second Viral Video Original: यूट्यूब पर अपलोड हुआ 17 मिनट 11 सेकंड का वीडियो, बिना ब्लर किए ‘वो वाला वीडियो’ का है भंडार, देखिए पूरी प्लेलिस्ट
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला

Facebook



