Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला

Raipur News: जेल में पहले से बंद हत्याकांड के सभी चारों आरोपी जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं ने कथित तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उस पर जानलेवा हमला करवाया।

Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला
Modified Date: December 25, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: December 25, 2025 3:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यश शर्मा हत्याकांड का प्रमुख गवाह कुशाल तोलानी
  • जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
  • गवाह को जेल में भेजकर रची हत्या की साजिश

रायपुर: Raipur jail Gang war News, रायपुर केन्द्रीय जेल में गैंगवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केन्द्रीय जेल रायपुर एक बार फिर गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। जेल के भीतर लगातार हो रही मारपीट, ब्लेडबाजी और सुपारी देकर हमले की घटनाओं ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। ताजा मामला बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें इस केस के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला किया गया है।

यश शर्मा हत्याकांड का प्रमुख गवाह कुशाल तोलानी

जानकारी के अनुसार यश शर्मा हत्याकांड का प्रमुख गवाह कुशाल तोलानी हाल ही में प्रतिबंधित धाराओं के एक मामले में मात्र एक दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल रायपुर भेजा गया था। इसी दौरान जेल में पहले से बंद हत्याकांड के सभी चारों आरोपी जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं ने कथित तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उस पर जानलेवा हमला करवाया।

Raipur jail Gang war News , पीड़ित का आरोप है कि एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे एक कैदी के द्वारा तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी और यश खेमानी ने कुशाल तोलानी पर चाकू से हमला करवाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले ने यह साफ कर दिया है कि जेल के भीतर अपराधी बेखौफ होकर गैंगवार और सुपारी किलिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

 ⁠

जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

पीड़ित के मुताबिक जेल में बंद कुछ प्रभावशाली कैदियों द्वारा लगातार अन्य कैदियों को निशाना बनाया जा रहा है। ब्लेड, चाकू जैसे प्रतिबंधित हथियारों का जेल के अंदर पहुंचना भी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। जेल में कैदी पर हमले की पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी जेल में मारपीट और गैंगवार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि जेल में इन चारों आरोपियों समेत कई प्रभावशाली कैदी मोबाइल का भी उपयोग कर जेल से धमकी, वसूली दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि इनके द्वारा जेल में हमले के बाद धमकी दी थी कि जब जेल में हम तेरे को इतना करवा सकते हैं तो बाहर तो तेरे को जान से मरवाना इससे भी आसान है। इस पूरे मामले को लेकर कुशाल तोलानी के परिजनों और अधिवक्ताओं ने कलेक्टर और एसएसपी रायपुर को लिखित शिकायत सौंपी है।

गवाह को जेल में भेजकर रची हत्या की साजिश

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जानबूझकर गवाह को जेल में भेजकर उसकी हत्या की साजिश रची गई और जेल प्रशासन इस हमले को रोकने में पूरी तरह विफल रहा। पीड़ित ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या केन्द्रीय जेल में कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित है, क्या गवाहों को पर्याप्त संरक्षण मिल पा रहा है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच के संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com