पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे

CNG-PNG gas price hike after petrol and diesel : पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे

पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 25, 2022 7:14 pm IST

नई दिल्लीः CNG-PNG gas price hike पेट्रोल डीजल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी गैसों के दाम भी बढ़ गए है। सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है। IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी। ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी। वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM से बढ़कर 37.61/SCM होगी।

Read more : कंधे पर सिस्टम! बच्ची को नहीं मिला शव वाहन, कंधे पर लेकर निकला बच्ची का पिता, इलाज के दौरान हुई थी मौत 

CNG-PNG gas price hike बता दें कि हाल ही में तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतें बढ़ाई थीं। नई कीमतें लागू होने के बाद पीएनजी की कीमत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति एससीएम होगी। इन शहरों में सीएनजी 61.58 रुपये प्रति किलो बिकेगी और गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत अब 34.81 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी की कीमत 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम है।

 ⁠

Read more : सुहागरात से पहले ही हो गई दुल्हन की मौत, शादी की रस्मों में दौरान दूल्हे की बहन ने पिलाई थी कोल्ड ड्रींक

रेवाड़ी में सीएनजी 69.48 रुपये प्रति किलो और करनाल व कैथल में 67.68 रुपये किलो बिकेगी। रेवाड़ी और करनाल में पीएनजी की कीमत 35.42 रुपये प्रति एससीएम होगी। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और पीएनजी की कीमत 39.37 रुपये प्रति एससीएम होगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।