फाइव स्टार होटल में रेव पार्टी से कोकिन बरामद, सुपर स्टार की भतीजी, बिग बॉस के विजेता, सांसद की बेटी सहित 142 हिरासत में
बंजारा हिल्स के एक होटल में हो रही रेव पार्टी में बड़े राजनेताओं, फिल्म जगत की हस्तियां, पुलिस के आला अफसरों के बेटे-बेटियां मौजूद थे। पुलिस रेड में यहां ड्रग्स भी बरामद किया गया है। ड्रग पार्टी में हिरासत में लिए गए एक सिंगर कुछ दिनों पहले ही एंटी ड्रग अभियान में थीम सांग गाया था। Cocaine recovered from rave party at Five Star Hotel, 142 detained including Superstar's niece
हैदराबाद। rave party at Five Star Hotel: आर्यन खान के चर्चित केस के बाद अब बंजारा हिल्स के एक फाइव स्टार होटल के पब में रेव पार्टी का भंड़ाफोड़ हुआ है। रविवार के तड़के हुई रेव पार्टी पर रेड (Drugs Raid) में कई वीवीआईपी, एक्टर्स व राजनेताओं के बच्चों सहित करीब 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हैदराबाद पुलिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइव स्टार होटल के पब में पार्टी के दौरान यहां पर कोकीन और वीड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
rave party at Five Star Hotel: यहां से हिरासत में लिए गए लोगों में अभिनेता नागा बाबू की बेटी (Naga Babu’s Daughter) निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) भी शामिल हैं। निहारिका, मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी (Chiranjeevi neice) हैं। हालांकि, नागबाबू ने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है।
निहारिका के अलावा गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो (Big Boss Telugu reality show winner) के तीसरे सत्र के विजेता राहुल सिप्लीगंज (Rahul Sipliganj) भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं। उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था।
read more: Chaitra Navratri 2022: मां चंद्रघंटा की इस विधि से करें पूजा, सफल और सटीक इस विशेष मंत्र का करें जाप
तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल
पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे (TDP MP daughter) भी शामिल थे। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव (Congress Leader Anjan Kumar Yadav) ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर तरह के झूठ और घोटाले गलत तरीके से फैलाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए।
बंजारा हिल्स के एसएचओ सस्पेंड
बंजारा हिल्स (Banjara Hills Police Station) के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिव चंद्रा को हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनकी जगह टास्क फोर्स से के नागेश्वर राव को लिया गया है।

Facebook



