राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर, घना कोहरा
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर, घना कोहरा
जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी है और बृहस्पतिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। हालांकि राजधानी जयपुर में दो दिन बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
मौसम केंद्र जयपुर ने बृहस्पतिवार सुबह बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह घने से अति घना कोहरा छाया रहा। राज्य के अनेक इलाकों में लगातार शीतलहर व अति शीत दिवस दर्ज किया गया है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शीत दिवस तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है।
बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री, जैसलमेर में 3.3 डिग्री, माउंट आबू में 4.6 डिग्री, झुंझुनू में 4.7 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री, चूरू में 5.2 डिग्री, फतेहपुर में 5.5 डिग्री व गंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17.6 डिग्री व 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि राजधानी व आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह दो दिन बाद धूप खिली जिससे लोगों को थोड़ी राहत रही।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी कुछ दिन कुछ भागों में सुबह के समय घना/अतिघना कोहरा व शीत दिन दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अतिशीत दिन रहेगा। न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा

Facebook


