Road Accident: मातम में बदली आने वाली खुशियां, सड़क हादसे में चली गई 5 लोगों की जान, जा रहे थे बेटी का रिश्ता देखने

मातम में बदली आने वाली खुशियां, सड़क हादसे में चली गई 5 लोगों की जान coming happiness turned into mourning, 5 people lost their lives

Road Accident:  मातम में बदली आने वाली खुशियां, सड़क हादसे में चली गई 5 लोगों की जान, जा रहे थे बेटी का रिश्ता देखने

Indore News

Modified Date: May 27, 2024 / 12:39 am IST
Published Date: May 26, 2024 10:45 pm IST

हिसार: हरियाणा के हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां सेक्टर 27-28 चौराहे के पास एक कार के पलट जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। पुलिस ने कहा कि घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग हरियाणा के सिरसा और पंजाब के मौर मंडी के रहने वाले थे।

Read More : Remal Cyclone Latest Update: चक्रवात रेमल का लैंडफॉल शुरू, NDRF की कई टीमों ने संभाला मोर्चा, चल रही इतनी तेज हवाएं 

मृतकों की पहचान सिरसा निवासी सतपाल, कालांवाली निवासी रवि सिंह, बठिंडा के मौड़ मंडी निवासी बग्गा सिंह, मधु और रंजीत सिंह के रूप में हुई है। रंजीत सिंह और बग्गा सिंह सगे भाई हैं। मधु, बग्गा सिंह की पत्नी है। सतपाल, बग्गा सिंह का साला है और रवि, सतपाल का रिश्तेदार है। घायलों में बग्गा सिंह का बेटा तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल शामिल हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 ⁠

Read More : Lok Sabha Chunav 2024 : ‘एक बार फिर मुख्यमंत्री बनें नरेंद्र मोदी…’ भाजपा के बड़े नेताओं के सामने ये क्या बोल गए नीतीश कुमार 

रिश्ता देखने जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, गगड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे। मगर हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने पंजाब में रिश्तेदारों व परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।