Road Accident: मातम में बदली आने वाली खुशियां, सड़क हादसे में चली गई 5 लोगों की जान, जा रहे थे बेटी का रिश्ता देखने
मातम में बदली आने वाली खुशियां, सड़क हादसे में चली गई 5 लोगों की जान coming happiness turned into mourning, 5 people lost their lives
Indore News
हिसार: हरियाणा के हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां सेक्टर 27-28 चौराहे के पास एक कार के पलट जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। पुलिस ने कहा कि घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग हरियाणा के सिरसा और पंजाब के मौर मंडी के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान सिरसा निवासी सतपाल, कालांवाली निवासी रवि सिंह, बठिंडा के मौड़ मंडी निवासी बग्गा सिंह, मधु और रंजीत सिंह के रूप में हुई है। रंजीत सिंह और बग्गा सिंह सगे भाई हैं। मधु, बग्गा सिंह की पत्नी है। सतपाल, बग्गा सिंह का साला है और रवि, सतपाल का रिश्तेदार है। घायलों में बग्गा सिंह का बेटा तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल शामिल हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिश्ता देखने जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, गगड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे। मगर हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने पंजाब में रिश्तेदारों व परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

Facebook



