भीड़ प्रबंधन के लिए वैष्णो देवी मंदिर में व्यापक सुरक्षा योजना लागू: आईजीपी जम्मू

भीड़ प्रबंधन के लिए वैष्णो देवी मंदिर में व्यापक सुरक्षा योजना लागू: आईजीपी जम्मू

भीड़ प्रबंधन के लिए वैष्णो देवी मंदिर में व्यापक सुरक्षा योजना लागू: आईजीपी जम्मू
Modified Date: December 28, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: December 28, 2025 3:41 pm IST

कटरा/जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का बेहतर प्रबंधन करने के लिए एक मजबूत सुरक्षा योजना लागू की गई है। यह जानकारी जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन तुती ने दी।

पुलिस महानिरीक्षक तुती ने कहा कि 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से यात्रा मार्ग और आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।

जम्मू पुलिस प्रमुख ने कटरा में पत्रकारों को बताया, “नियंत्रण कक्ष में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी संयुक्त रूप से तैनात हैं। ‘प्रणाली’ के माध्यम से मिलने वाले किसी भी अलर्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।”

 ⁠

कटरा तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है।

आईजीपी तुती ने शनिवार को कटरा थाने का दौरा किया और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) के कामकाज की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पुलिस अब भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के समन्वय पर जोर दे रही है।

आईजीपी ने बताया, ‘चाहे सीसीटीवी फुटेज हो, ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) तकनीक हो, सभी माध्यमों को एक साझा मंच पर एकीकृत किया गया है ताकि यात्रा का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।’’

नववर्ष की तैयारियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों की तुलना में इस बार बेहतर सुरक्षा उपाय किए गए हैं और कई नयी पहल शुरू की गई हैं।

भाषा प्रचेता अमित

अमित

अमित


लेखक के बारे में