कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
बेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनावों के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। यह चुनाव नवंबर 2026 में होंगे।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चार उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी ने पश्चिमी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मोहन लिम्बिकाई और दक्षिण-पूर्वी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शशि हुलिकुंटेमुट्ट को टिकट दिया है।
इसमें कहा गया है कि शरणप्पा मट्टूर को उत्तर पूर्वी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जबकि पुट्टन्ना बेंगलुरु शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



