Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut : कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बिगड़े बोल, कंगना रनौत को बताया बरसाती मेंढक
Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut : दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को बरसाती मेंढक बताया है।
Kangana Ranaut target Vikramaditya Singh
मंडी : Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut : लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे को लेकर बड़े बयान भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। विक्रमादित्य के इस बयान के सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान
Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut : दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को बरसाती मेंढक बताया है। उन्होंने कहा कि, कंगना की फिल्मे हिट नहीं हो रही है। कंगना जहां भी जाती है वहां की वेशभूषा धारण कर लेती है। ऐसा लगता है कंगना में हिमाचल में सिर्फ फोटो शूट करवाने के लिए आई है। अब देखना ये होगा की विक्रमादित्य के इस बयान पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की तरफ से क्या रिएक्शन आता है।

Facebook



