कांग्रेस की सीईसी ने आंध्र, तेलंगाना के लिए लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की

कांग्रेस की सीईसी ने आंध्र, तेलंगाना के लिए लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की

कांग्रेस की सीईसी ने आंध्र, तेलंगाना के लिए लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की
Modified Date: April 1, 2024 / 01:46 pm IST
Published Date: April 1, 2024 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

तेलंगाना से जुड़ी बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश से संबंधित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला शामिल थे।

 ⁠

कांग्रेस नौ अलग-अलग सूचियों में अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में