केरल में आदिवासी युवक की हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच कराई जाए : कांग्रेस
केरल में आदिवासी युवक की हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच कराई जाए : कांग्रेस
तिरुवनंतपुरम, दो अप्रैल (भाषा) केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने एक आदिवासी युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच कराने की बुधवार को मांग की।
युवक को एक नाबालिग लड़की के लापता होने के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था और एक दिन बाद उसका शव वायनाड जिले के कलपेट्टा पुलिस थाने में फंदे से लटका मिला था।
कांग्रेस ने यह मांग मृत आदिवासी युवक के परिवार द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के बाद की है जिससे जानकारी मिलती है कि वह नाबालिग था और उसकी उम्र अभी 18 वर्ष नहीं हुई थी।
पुलिस के मुताबिक वायनाड के अंबालावायल में पुथिया पाडी बस्ती के मूल निवासी युवक को एक नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में सोमवार रात को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लाया गया था। उसने बताया कि मंगलवार की सुबह युवक का शव थाने के शौचालय में फंदे से लटका मिला।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने पुलिस की कड़ी आलोचना की और सरकार से संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच का आदेश देने का आग्रह किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि युवक के आधार कार्ड के अनुसार, जब उसे रातभर पुलिस थाने में रखा गया तब वह नाबालिग था।
चेन्निथला ने कहा, ‘‘मामले की न्यायिक जांच जरूरी है। अपराध शाखा की जांच पर्याप्त नहीं है। सामान्य तौर पर हिरासत में हुई मौतों की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट को करनी चाहिए।’’
इस बीच, परिवार द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक मृतक का जन्म 30 मई, 2007 को हुआ था, जो पुलिस के उस दावे के विपरीत है जिसमें कहा गया था कि उसकी उम्र 18 वर्ष थी।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



