कांग्रेस जिला अध्यक्षों की शक्तियां बढ़ाने के साथ ही तय होगी जवाबदेही, दिल्ली में जिला अध्यक्षों की बैठक

increasing powers of district presidents: बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के साथ कुल छह प्रस्तुतियां हुईं।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की शक्तियां बढ़ाने के साथ ही तय होगी जवाबदेही, दिल्ली में जिला अध्यक्षों की बैठक

increasing powers of district presidents, image source: ibc24

Modified Date: April 3, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: April 3, 2025 10:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डीसीसी अध्यक्षों की पहली बैठक पिछले सप्ताह
  • जिला कांग्रेस कमेटी की शक्तियां और जिम्मेदारियां बढ़ने जा रही

नयी दिल्ली: increasing powers of district presidents, कांग्रेस नेतृत्व ने बृहस्पतिवार को पार्टी की जिला इकाइयों के अध्यक्षों को पहले से अधिक शक्तियां देने की जरूरत पर जोर दिया और यह भी कहा कि इनके कामकाज का मूल्यांकन किया जाएगा।

कांग्रेस नेतृत्व के साथ पार्टी की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्षों की बैठक के दूसरे चरण में महाराष्ट्र, मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ के जिलाध्यक्ष शामिल थे। बैठक में संबंधित राज्यों के अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहे। डीसीसी अध्यक्षों की पहली बैठक पिछले सप्ताह हुई थी।

read more: Attack in Shiv Mandir Premises: शिव मंदिर परिसर में हमला.. इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पांच लोग घायल

 ⁠

बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के साथ कुल छह प्रस्तुतियां हुईं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिनिधियों को सुना और सभा को संबोधित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व ने एक बात पर बहुत जोर दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की शक्तियां और जिम्मेदारियां बढ़ने जा रही हैं। वहीं, अब उनका कामकाज आंका भी जाएगा।’’ खेड़ा ने कहा कि उनके कामकाज को आंकते वक्त ये भी देखा जाएगा कि पंचायत स्तरीय चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक उनके क्षेत्र में वोटिंग कितने प्रतिशत बढ़ी या घटी।उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर जिला अध्यक्ष का पार्टी में आगे का कार्य तय किया जाएगा।

read more: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चान्स.. इस विभाग में 120 पदों पर होगी भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com