कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया
Modified Date: June 30, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: June 30, 2025 5:41 pm IST

मैसूरू, 30 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार पांच वर्षों तक ‘चट्टान की तरह मजबूत’ बनी रहेगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच संबंध अच्छे हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की भी आलोचना की, जिन्होंने दावा किया था कि सिद्धरमैया इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध मैसूरू के दशहरा समारोह का उद्घाटन नहीं करेंगे। सिद्धरमैया ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं को ‘झूठ बोलने में विशेषज्ञ’ करार दिया।

 ⁠

सिद्धरमैया की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब राज्य में इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में नेतृत्व परिवर्तन होने को लेकर अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं।

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार पांच साल तक ‘बंदे’ (चट्टान) की तरह मजबूत रहेगी।’ इस दौरान उनके साथ शिवकुमार भी थे, जिन्हें उनके समर्थक अक्सर ‘बंदे’ कहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और शिवकुमार के बीच अच्छे संबंध हैं, तो सिद्धरमैया ने जवाब दिया, “हमारे संबंध अच्छे हैं।” इसके बाद उन्होंने शिवकुमार का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया और एकता का प्रदर्शन किया।

दोनों नेताओं के बीच दरार पैदा करने की कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, “हम दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते।” शिवकुमार ने भी सिर हिलाकर इससे सहमति जताई।

जब उनसे भाजपा नेताओं के उस दावे के बारे में पूछा गया कि वह इस साल विश्व प्रसिद्ध मैसूरू दशहरा समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री के रूप में नहीं करेंगे, तो सिद्धरमैया ने यह सवाल मीडिया पर ही पलट दिया। जब संवाददाताओं ने कहा कि उन्हें लगता है, वह उद्घाटन करेंगे, इसपर सिद्धरमैया ने कहा, “तो ठीक है।”

सिद्धरमैया ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा नेता झूठ बोलने में माहिर हैं। यह दावा करने वाले श्रीरामुलु कितनी बार हार चुके हैं? वह लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव हार चुके हैं। जो खुद लगातार हार रहा हो, वह भविष्यवाणी कैसे कर सकता है?”

नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तब और बढ़ गईं, जब कांग्रेस विधायक एच.ए. इकबाल हुसैन ने दावा किया कि शिवकुमार को दो-तीन महीनों में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है। वहीं, सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना ने सितंबर के बाद राज्य में “क्रांतिकारी” राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा किया।

पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में, खास तौर पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर, इस साल के अंत में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता-साझेदारी समझौते (जो सार्वजनिक नहीं किया गया था) का हवाला दिया गया है। लेकिन, पार्टी आलाकमान के सख्त निर्देशों के बाद कुछ समय के लिए ऐसी चर्चाएं थम गई थीं।

इस बीच, कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला राज्य का दौरा कर रहे हैं और वह पार्टी विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

सुरजेवाला के दौरे के विषय में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, “वह कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हैं। वह विधायकों की राय लेंगे, उनकी चिंताओं को सुनेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर चर्चा करेंगे। वह अपना काम करेंगे।”

भाषा राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में