कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दिए आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को टिकट, जानिए क्या है भाजपा के प्रत्याशियों का हाल

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दिए आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को टिकट! Congress Candidate with Criminal Record

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दिए आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को टिकट, जानिए क्या है भाजपा के प्रत्याशियों का हाल

Many BJP workers join congress today

Modified Date: May 4, 2023 / 11:25 am IST
Published Date: May 4, 2023 11:10 am IST

बेंगलुरु:  Congress Candidate with Criminal Record कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की दौड़ में लगभग सभी पार्टियों ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। चुनाव निगरानी के क्षेत्र से जुड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग में दायर हलफनामों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के 31 प्रतिशत, भाजपा के 30 प्रतिशत और जेडीएस के 25 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

Read More: मई के महीने में कोहरा देख कंफ्यूज हुए लोग, इस शहर में सुबह छाया हल्का कोहरा 

Congress Candidate with Criminal Record कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ वित्तीय, शैक्षिक, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण करने वाली नवीनतम एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 221 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 69, भाजपा के 224 में से 66 और जदएस के 208 में से 52 और आम आदमी पार्टी के 208 उम्मीदवारों में से 30 (14 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में उनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

 ⁠

Read More: अब इस फिल्म पर उठा विवाद, बीजेपी नेता ने सीएम को पत्र लिख की ऐसी मांग, कांग्रेस ने बताया चुनावी हथकंडा 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले’ (अपराध जिसके लिए अधिकतम सजा पांच साल या उससे अधिक है) की कुल संख्या 404 थी, या 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी उम्मीदवारों का 16 प्रतिशत है। यह संख्या 2018 के विधानसभा चुनावों की तुलना में कम से कम छह प्रतिशत अधिक है, जिसमें 254 (10 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।

Read More: एक और दर्दनाक हादसे की खबर, एक ही परिवार के चार सदस्य सहित 8 लोगों की मौत, 30 घायल

जिन 404 उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनमें से 49 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जिनमें से एक मामला बलात्कार से संबंधित है। आठ उम्मीदवारों ने हत्या से संबंधित मामलों की घोषणा की है जबकि 35 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी दी है

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"