कांग्रेस ऐसी बल्लेबाज है जो साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है: श्रीकांत शिंदे

कांग्रेस ऐसी बल्लेबाज है जो साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है: श्रीकांत शिंदे

कांग्रेस ऐसी बल्लेबाज है जो साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है: श्रीकांत शिंदे
Modified Date: February 11, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: February 11, 2025 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की कथित आपसी तकरार का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में दावा किया कि ‘इंडी गठबंधन’ की क्रिकेट टीम में कांग्रेस एक ऐसी बल्लेबाज है जो अपने साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है।

उन्होंने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में राम मंदिर बना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई तथा ‘इसी जन्म में’ समान नागरिक संहिता भी आएगी।

शिंदे ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में कथित अव्यवस्था लेकर विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग डर से डुबकी लगा रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अब लोग एकजुट हो रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार तीसरी बार बनी है।

उनका कहना था, ‘‘इसी जन्म में अनुच्छेद 370 हटा, राम मंदिर बना और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई। इसी जन्म में देश में समान नागरिक संहिता आएगी।’’

शिंदे ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इंडी गठबंधन एक ऐसी क्रिकेट टीम है जिसमें कांग्रेस एक ऐसी बल्लेबाज है जो सबको रन आउट करा रही है।’’

बजट की तारीफ करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘यदि मोदी जी को टीम इंडिया का कप्तान कहते हैं तो निर्मला सीतारमण जी को विजेता ऑलराउंडर कह सकते हैं।’’

कुछ विपक्षी सदस्यों ने बजट की आलोचना की।

मेघालय के तुरा से कांग्रेस के सदस्य एस ए संगमा ने पिछले दिनों अमेरिका द्वारा अवैध भारतीयों को निर्वासित किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब लोगों को रोजगार की तलाश में अवैध तरीके से दूसरे देश में जाना चाहता है तो ऐसे बजट का क्या फायदा।

उन्होंने दावा किया कि यह बजट केवल अमीर लोगों के लिए है।

निर्दलीय सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि भारत के कई पड़ोसी देश उससे दूरी बना रहे हैं और चीन के करीब जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी ‘वरदान नहीं, बल्कि अभिशाप’ है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की सामग्री से लेकर रसोई के सामान पर और स्वास्थ्य संबंधी चीजों पर भी यह कर लगाया जा रहा है और आम आदमी को त्रस्त कर रहा है।

महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि इस बजट में उनके राज्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया।

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में