MP Congress Vachan Patra

MP Congress Vachan Patra: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र किया जारी, पत्र में दी 101 गारंटियां

MP Congress Vachan Patra: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र किया जारी, पत्र में दी 101 गारंटियां

Edited By :   Modified Date:  October 17, 2023 / 02:39 PM IST, Published Date : October 17, 2023/2:39 pm IST

MP Congress Vachan Patra: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। जिसके तहत पूर्व सीएम कमलनाथ के जनता से कई बड़े वादे किए हैं, कमलनाथ ने कहा है की इस बार सरकार जनता के हर उन पहलुओं पर प्रकाश डालेगी जिसे पहले की सरकारों ने दबाने और नजरंदाज करने की कोशिश की है।

कांग्रेस ने इस बार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और प्रदेश में तहलका मचाने की पूरी तैयारी कर ली है ।

कांग्रेस ने सवच्छ जल के अधिकार, अपराधमुक्त प्रदेश से लेकर किसानों और प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोशनाएं की हैं।

MP Congress Vachan Patra: कांग्रेस ने वचन पत्र में 101 गारंटियां दी हैं जिनमें यह कुछ मुख्य वादे के है:

दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे

युवाओं के लिए दो लाख पदों पर होगी भर्ती

उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे

जनता को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा

समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगी सरकार

मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए

600 वर्ग फुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे

किसानों का 2.00 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे

महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रूपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।

घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे।

पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें