कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 16, 2020 12:14 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीती रात करीब दो बजे मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ और मैं उठ गया। सुबह मैंने जांच कराई। दो समानांतर जांच हुई। अब तक कोई दूसरा लक्षण नही हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए लोगों को सलाह है कि वे सावधानी बरतें।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और कुछ अन्य नेताओं ने तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

तिवारी से पहले, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा और कई अन्य कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

भाषा हक हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में