जम्मू में कांग्रेस नेता, सेवानिवृत्त एसएसपी, कई अन्य भाजपा में शामिल हुए

जम्मू में कांग्रेस नेता, सेवानिवृत्त एसएसपी, कई अन्य भाजपा में शामिल हुए

जम्मू में कांग्रेस नेता, सेवानिवृत्त एसएसपी, कई अन्य भाजपा में शामिल हुए
Modified Date: August 24, 2024 / 05:35 pm IST
Published Date: August 24, 2024 5:35 pm IST

जम्मू, 24 अगस्त (भाषा) कांग्रेस का एक नेता और एक पूर्व पुलिस अधिकारी यहां अपने कई समर्थकों के साथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए काम करने का संकल्प लिया।

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पार्टी मुख्यालय में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस तथा नेशनल कांफ्रेंस (नेका) के चुनाव पूर्व गठबंधन को भाजपा की ‘‘बढ़ती लोकप्रियता’’ का नतीजा बताया।

पहले कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल भाजपा में शामिल हुए। इससे एक दिन पहले, पुलिस विभाग में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गयी थी।

 ⁠

लाल को भाजपा की ओर से अखनूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहा हूं जो अपनी विचारधारा से राष्ट्रवादी है और राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय और जम्मू-कश्मीर पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं से प्रभावित हूं।’’

पूर्व एसएसपी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि पार्टी को चुनावों में 50 से अधिक सीटें मिले।

बाद में, रैना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला विकास परिषद सदस्य चौधरी अब्दुल गनी का उनके समर्थकों के साथ भाजपा में स्वागत किया।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘गनी और उनके समर्थकों का पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है…कांग्रेस-नेकां गठबंधन का राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सूपड़ा साफ हो जाएगा।’’

भाषा गोला माधव

माधव


लेखक के बारे में