हार्ट अटैक से कांग्रेस नेता का निधन, सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था अस्पताल में, सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक
सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था अस्पताल में! Congress leader Ripunath Seth passes away due to heart attack
delhi
संबलपुर: Ripunath Seth passes away कांग्रेस नेता और ओडिशा के पूर्व मंत्री रिपुनाथ सेठ का रविवार को बारगढ़ जिले में उनके पैतृक स्थान पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
Ripunath Seth passes away उनके परिवार ने बताया कि सेठ ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बारपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
बीजेपुर निर्वाचन क्षेत्र से 1995 में ओडिशा विधानसभा में निर्वाचित होने वाले सेठ ने बारपाली अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) के अध्यक्ष के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ 2019 में बीजेपुर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।
विभिन्न दलों के नेता और बारपाली क्षेत्र के लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर जुटे। मुख्यमंत्री ने भी सेठ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Facebook



