जयपुर, 19 मई (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के मामले में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष साहब इस फाइल पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं और उसे घुमा रहे हैं। आज तक ऐसा नहीं हुआ। ये लोग संविधान को कमजोर कर रहे हैं। संविधान को टारगेट कर रहे हैं। इनका उद्देश्य तानाशाही करना है। न कि संविधान के अनुरूप काम करना है।’’
झालावाड़ के अकलेरा में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अदालत ने 14 दिसंबर 2020 को मीणा को 20 साल पुराने मामले में सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी अधिकारियों को धमकाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाते हुए तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने झालावाड़ के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के मीणा को तीन साल की सजा सुनाने के फैसले को बरकरार रखा था।
कांग्रेस, मीणा की विधानसभा की सदस्यता निरस्त करने की मांग कर रही है।
जूली व डोटासरा सहित कांग्रेस के छह विधायक सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से भी मिले और इस संबंध में एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)