कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया

कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया

कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 12, 2022 9:19 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को अपने वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड में चुनाव अभियान प्रबंधन की निगरानी और समन्वय के लिए मोहन प्रकाश को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘ वह (मोहन प्रकाश) कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी (देवेंद्र यादव) के साथ समन्वय बनाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’’

मोहन प्रकाश मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रवक्ता है। पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं।

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को चुनाव होना है।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में