Social Media Age Limit: अब 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया! सरकार बनाने जा रही है नया नियम, जानिए क्या है कारण?

Social Media Age Limit: अब 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया! सरकार बनाने जा रही है नया नियम, जानिए क्या है कारण?

Social Media Age Limit: अब 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया! सरकार बनाने जा रही है नया नियम, जानिए क्या है कारण?

Social Media Age Limit | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 28, 2026 / 10:03 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया से दूर रहेंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे!
  • गोवा सरकार ऑस्ट्रेलिया के हालिया कानून का अध्ययन कर रही है
  • बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना

नई दिल्ली: Social Media Age Limit अगर आपके ​घर भी बच्चे हैं और आपके ​भी बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, गोवा सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकती है। दरअसल, टूरिस्ट हब कहे जाने वाले गोवा अब सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम लागू करने के विचार में है। इस मुद्दे को लेकर गोवा सरकार गंभीरता से अध्ययन कर रही है। अगर ऐसा होता है तो गोवा नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया बैन करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

Social Media Age Limit बच्चों के मेंटल हेल्थ और डिजिटल सुरक् को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार अब राज्य में 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इस कदम के लिए गोवा सरकार ऑस्ट्रेलिया के हालिया कानून को मॉडल के रूप में देख रही है।

गोवा के पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रोहन खौंटे ने इस बात को संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हाल ही में ऑस्ट्रेलिया द्वारा लागू किए गए सोशल मीडिया नियमों का अध्ययन कर रही है। खौंटे के मुताबिक अगर संभव हुआ तो गोवा 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि इस पर अभी विस्तृत योजना तैयार की जानी बाकी है। माना जा रहा है कि आगामी विधान सभा सत्र में गोवा सरकार इस पर विस्तृत घोषणा कर सकती है। हालांकि इसको लेकर भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है।

ऑस्ट्रेलिया के कानून से जुड़े सवाल

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध दिसंबर 2025 से लागू है। हालांकि, वहां भी यूज़र्स की उम्र जांचने और नियमों को लागू करने में चुनौतियां सामने आई हैं। इसके अलावा, उम्र सत्यापन के लिए संवेदनशील निजी जानकारी साझा करने की जरूरत होने से प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।