कांग्रेस सांसदों ने हेराल्ड मामले पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया, प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस सांसदों ने हेराल्ड मामले पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया, प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस सांसदों ने हेराल्ड मामले पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया, प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा
Modified Date: December 17, 2025 / 11:13 am IST
Published Date: December 17, 2025 11:13 am IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसदों ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से अदालत के इनकार के बाद बुधवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी एवं इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस सांसदों ने संसद के मकर द्वार के निकट प्रदर्शन किया। उन्होंने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ था। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री माफी मांगो’ और ‘प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ के नारे लगाए।

दिल्ली की एक अदालत ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पांच अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

 ⁠

अदालत ने कहा इस मामले में दाखिल आरोप-पत्र एक निजी व्यक्ति की शिकायत पर की गई जांच पर आधारित है, न कि किसी मूल अपराध से संबंधित प्राथमिकी पर।

भाषा भाषा हक जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में