Parliament Session 2024: अब संसद में छिड़ेगा ‘श्वेत पत्र’ का मुद्दा! जवाब में कांग्रेस ला सकती है ‘ब्लैक पेपर’

अब संसद में छिड़ेगा 'श्वेत पत्र'का मुद्दा! जवाब में कांग्रेस ला सकती है 'ब्लैक पेपर'! Parliament Session 2024

Parliament Session 2024: अब संसद में छिड़ेगा ‘श्वेत पत्र’ का मुद्दा! जवाब में कांग्रेस ला सकती है ‘ब्लैक पेपर’

Parliament Session 2024

Modified Date: February 8, 2024 / 11:34 am IST
Published Date: February 8, 2024 10:00 am IST

नई दिल्ली। Parliament Session 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र है। इस दौरान पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा क कांग्रेस को बंगाल से 40 पार न करने की चुनौती आई है। जिसके बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के श्वेत पत्र के खिलाफ ब्लैक पेपर लाने की तैयारी कर ली है।

Read More: Today News LIVE Update 08 Feb: आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जनसभा को करेंगे संबोधित 

Parliament Session 2024 कांग्रेस इसके जवाब में मोदी सरकार के 10 साल पर ‘ब्लैक पेपर’ लाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसे सदन में पेश कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसमें साल 2014 से पहले यूपीए सरकार और उसके बाद एनडीए सरकार की नीतियों की स्टडी पेश की जाएगी।

 ⁠

Read More: Champai Soren Cabient: आज नहीं होगा चंपई कैबिनेट का विस्तार, इस वजह से बदली गई तारीख, जानें पूरी खबर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार 2014 से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक ‘श्वेत पत्र’ पेश करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार UPA सरकार के 10 सालों के आर्थिक कुप्रबंधन पर एक ‘श्वेत पत्र’ लाने वाली है इसलिए बजट सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है।

Read More: Harda Factory Blast Update: आज भी जारी है मलबा हटाने का काम, लापता लोगों की तलाश जारी 

क्या है श्वेत पत्र?

सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक तरह का आधिकारिक बयान को श्वेत पत्र कहा जाता है। जिसमें किसी बड़े मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी जाती है और इस श्वेत पत्र को संसद के पटल पर रखा जाता है। वहीं आम तौर पर विपक्ष द्वारा सरकार के किसी कार्यक्रम को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की जाती है। यह मांग तब की जाती है जब विपक्ष को लगे कि सरकार सही जानकारी नहीं दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।