Congress president election result : दिल्ली। आज कांग्रेस का अध्यक्ष पद गांधी परिवार मुक्त हो गया है। इस पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि खरूर मैदान में थे। जिसके बाद मल्लिकार्जुन को 7897 वोट मिले है। तो वहीं शशि थरूर को मात्र 1072 वोट ही मिले। जबकि 416 वोट रद्द हो गए। कुल 9385 नेताओं ने 17 अक्टूबर को वोट डाला था। करीब 24 साल बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को गैर गांधी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संभालेगा। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को चुनाव हुए था। कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए आ रहे खड़गे। रिजल्ट सामने आने के बाद उम्मीदवार शशि थरूर ने नए अधियक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Congress president election result: इतना ही नहीं जैसे ही खडगे की जीत का ऐलान हुआ कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगना शुरू हो गए। वहीं कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है। शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन को जीत की बधाई दी।
सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये…
2 hours agoआज से 2 अप्रैल तक जी-20 शेरपा की दूसरी बैठक,…
2 hours agoबेटे के चाह में दें दी बेटी की बलि, तांत्रिक…
8 hours ago