कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, देशभर में जाति जनगणना कराने की मांग
Congress demands caste census 2021 की दशकीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए। जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए।
Congress demands caste census
Congress demands caste census: भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक खास मांग की है। उन्होंने देशभर में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 2021 की दशकीया जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए। जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए।
Read more: Alert! पासपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार ने दी चेतावनी, नहीं माने तो हो सकता है बड़ा नुकसान!
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कि ये मांग
साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है। कांग्रेस पार्टी और अपने नेताओं की ओर से मैं एक बार फिर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करने के लिए पत्र लिख रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों और मैंने खुद कई बार इस मांग को दोनों सदनों में उठाया है। साथ ही कई दूसरे विपक्षी नेता भी इसकी मांग कर चुके हैं।
Read more: ‘बीजेपी खुद को धर्म का ठेकेदार मानती है…’ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पीएम मोदी से आग्रह
Congress demands caste census: खड़गे ने 16 अप्रैल की तारीख वाले इस पत्र में प्रधानमंत्री से कहा है,‘‘मैं एक बार फिर जाति आधारित नवीनतम जनगणना कराने का आग्रह करता हूं। मेरे सहयोगी और मैंने संसद के दोनों सदनों में कई बार यह मांग उठाई है। अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मांग को रखा है’’ उन्होंने आग्रह किया कि जनगणना जल्द कराई जाए और जाति आधारित जनगणना को इसका हिस्सा बनाया जाए।
2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है।
हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए।
मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।
PM को मेरा पत्र – pic.twitter.com/f8iX9miSKr
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 17, 2023

Facebook



