कांग्रेस ने दूसरे दिन उदयपुर व कोटा संभाग के विधायकों की राय जानी, कल होगी कार्यशाला |

कांग्रेस ने दूसरे दिन उदयपुर व कोटा संभाग के विधायकों की राय जानी, कल होगी कार्यशाला

कांग्रेस ने दूसरे दिन उदयपुर व कोटा संभाग के विधायकों की राय जानी, कल होगी कार्यशाला

:   Modified Date:  April 18, 2023 / 09:00 PM IST, Published Date : April 18, 2023/9:00 pm IST

जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) राजस्‍थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ ‘वन टु वन’ संवाद मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रखा जहां उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से चर्चा की गई। पार्टी ने बुधवार को यहां विधायक, सांसद और अन्‍य पदाधिकारी भाग लेंगे।

यहां पार्टी के नए कार्यालय (वार रूम) में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लगातार दूसरे दिन विधायकों से संवाद क‍िया और सरकार की योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर उनका ‘फीडबैक’ लिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों से पार्टी के विधायक आए।

प्रतापगढ़ से विधायक रामलाल मीणा ने चर्चा के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मुख्‍यमंत्री गहलोत ने काम में कोई कसर छोड़ी नहीं है। लहर कांग्रेस के पक्ष में है कोई सत्‍ता विरोधी लहर नहीं है। फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।’’

डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा ने कहा, ‘‘मुख्‍यमंत्री गहलोत ने पूरे राजस्‍थान में सभी वर्गों का ध्‍यान रखा है। युवा, किसान, गरीब… ऐसा बजट दिया है कि आम जनता खुश है।’’

वहीं पीपल्‍दा से विधायक रामनारायण मीणा ने हालांकि राज्‍य के कुछ मंत्रियों के भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त होने का आरोप भी लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘‘यह बात सही है कि भ्रष्टाचार में कुछ मंत्री बहुत आगे बढ़ चुके हैं। अब यह मुख्यमंत्री की कमजोरी है या मजबूरी है कि वह ऐसे मंत्रियों को हटा नहीं पा रहे हैं, लेकिन यह बात हमारे लिए माइनस पॉइंट (नकारात्मक) है। बाकी कांग्रेस मजबूत है। मतदाता कांग्रेस को चाहता है, अगर कमजोरी दूर कर दी तो कांग्रेस सत्ता में आ सकती है।’’

उल्लेखनीय है कि राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसकी तैयारी की शुरुआत इस कार्यक्रम से की है। मुख्‍यमंत्री गहलोत ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायकों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बचत, राहत, बढ़त … सुविधाएं अब सब तक। हर ग्राम, हर ढाणी तक सामाजिक सुरक्षा से ही राजस्थान अव्वल प्रदेश बनेगा। योजनाओं के प्रसार हेतु (विधायकों से) मिले अहम विचारों से निश्चित ही इस मुहिम को रफ्तार मिलेगी।’’

चर्चा में मंगलवार को भाग लेने वाले विधायकों में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया शामिल हैं। इस संवाद की शुरुआत सोमवार को हुई और पहले दिन अजमेर व जोधपुर संभाग के विधायकों से चर्चा की गई।

पार्टी के प्रवक्‍ता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल को बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों से संवाद किया जाएगा। वहीं बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद सहित तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे।

भाषा पृथ्‍वी कुंज अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)