Congress 3rd List Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट.. 63 उम्मीदवारों के नाम तय, अब महज 7 सीटों पर नाम का ऐलान बाकी
इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीरथ और खान के अलावा, कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।
Congress Attacks PM Modi. Image Source: X Handle
Congress Third List Delhi Vidhan Sabha Election 2025 : नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने गोकलपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया और प्रमोद कुमार जयंत के स्थान पर ईश्वर बागरी को मैदान में उतारा।
Congress Third List Delhi Vidhan Sabha Election 2025 : इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीरथ और खान के अलावा, कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।
Read Also: CG Crime news: युवती की रील पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, भाई ने चाकू से हमला कर किया लहूलुहान
Congress Third List Delhi Vidhan Sabha Election 2025 : कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में एकल-नाम सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया।
Congress releases the third list of 16 candidates for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/ya29BoeE5U
— ANI (@ANI) January 14, 2025

Facebook



