बंगाल में कांग्रेस 20 दिसंबर को करेगी संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’

बंगाल में कांग्रेस 20 दिसंबर को करेगी संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’

बंगाल में कांग्रेस 20 दिसंबर को करेगी संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’
Modified Date: December 11, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: December 11, 2025 3:07 pm IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 20 दिसंबर को यहां धर्मतला इलाके में संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘सहस्र कोंटेय संगबिधान पाठ’ (हजारों स्वरों में संविधान का पाठ) पहल का मकसद नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के बारे में जन- जागरूकता बढ़ाना है।

सरकार ने यहां प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘20 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे, रानी रासमणि रोड पर 100 लोग संविधान पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में सभी समुदायों, धर्मों, जातियों और पंथों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘संविधान हर नागरिक को उसके मौलिक अधिकार देता है।’’

सरकार ने यह भी कहा कि ‘सार्वजनिक पाठ’ संवैधानिक सुरक्षा उपायों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों का एक प्रतीकात्मक दावा है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में