कांग्रेस पांच जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’

कांग्रेस पांच जनवरी से शुरू करेगी 'मनरेगा बचाओ अभियान'

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 02:57 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को फैसला किया कि वह आगामी पांच जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की शुरुआत करेगी और ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ की वापसी के लिए लड़ाई लड़ेगी।

पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘ बैठक में यह शपथ ली गई कि मनरेगा योजना को प्रमुख बिंदु बनाकर सारे देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पांच जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान की शुरूआत करेगी।’

संसद ने विपक्ष के हंगामे के बीच बीते 18 दिसंबर को ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की संतुति के बाद अब यह अधिनियम बन चुका है। यह 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा।

भाषा हक पवनेश

पवनेश