School Timing Change 2026: स्कूल और आंगनवाड़ी के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी क्लास, डीसी ने जारी किया आदेश

School Timing Change 2026: स्कूल और आंगनवाड़ी के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी क्लास, डीसी ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 04:31 PM IST

School Timing Change 2026/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • ऊना जिले में ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूल समय बदला गया
  • 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे
  • शैक्षणिक नुकसान की भरपाई प्रार्थना सभा और अवकाश समय घटाकर की जाएगी

ऊना: School Timing Change 2026 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में अस्थायी रूप से बदलाव किया है। ऊना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त (डीसी) जतिन लाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

School Timing Change 2026 आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय) 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगे। वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। आमतौर पर स्कूलों का समय गर्मियों में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और सर्दियों में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होता है। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र गर्मियों में सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक और सर्दियों में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक संचालित होते हैं।

आदेश में कहा गया है कि समय में बदलाव के कारण होने वाले शैक्षणिक नुकसान की भरपाई सुबह की प्रार्थना सभा और मध्याह्न अवकाश के समय को समायोजित करके की जाएगी। ऊना में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः छह डिग्री और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला स्थित मौसम केंद्र ने भी 30 दिसंबर तक ऊना जिले के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और देर रात के समय ‘घने कोहरे’ का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों, स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों से इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

इन्हें भी पढ़े:-

ऊना जिले में स्कूलों का नया समय क्या है?

सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक।

आंगनवाड़ी केंद्र कब तक खुलेंगे?

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

यह आदेश कब तक लागू रहेगा?

29 दिसंबर से 31 जनवरी तक।