बीसी कोटा के मुद्दे पर भाजपा व केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही कांग्रेस: एन. रामचंद्र राव
बीसी कोटा के मुद्दे पर भाजपा व केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही कांग्रेस: एन. रामचंद्र राव
हैदराबाद, दो अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयकों के मुद्दे पर 6 अगस्त को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर भाजपा और केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस द्वारा पिछड़े वर्गों से कथित विश्वासघात के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा के विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन अब वह पिछड़ा वर्ग आरक्षण की आड़ में मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा मुसलमानों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करती है। यदि आप वास्तव में पिछड़े वर्गों की परवाह करते हैं, तो आपको मुसलमानों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।’
राव ने कहा कि इस साल मार्च में राज्य विधानसभा द्वारा पारित दो विधेयकों को लागू करना कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है। इन विधेयकों में स्थानीय निकायों, शिक्षा और रोज़गार में पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘आपने विधेयक पेश किए। आपको उन्हें लागू करना चाहिए। रेवंत रेड्डी जी, आप हमें कैसे दोष दे सकते हैं?’
संविधान के अनुच्छेद 243(डी) का हवाला देते हुए, राव ने दावा किया कि राज्य सरकारों को स्थानीय निकाय चुनावों से संबंधित मामलों को संभालने का अधिकार है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब आपके पास संवैधानिक अधिकार है, तो आप अपनी ज़िम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं और अपनी नाकामियों के लिए केंद्र को दोष कैसे दे सकते हैं?’
राव ने कहा कि जंतर-मंतर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन महज एक राजनीतिक नाटक है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



