आतंकवाद को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित सरकार को साथ लेकर चले केंद्र सरकार: कांग्रेस

आतंकवाद को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित सरकार को साथ लेकर चले केंद्र सरकार: कांग्रेस

आतंकवाद को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित सरकार को साथ लेकर चले केंद्र सरकार: कांग्रेस
Modified Date: October 26, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: October 26, 2024 10:40 pm IST

जम्मू, 26 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में हुए आतंकवादी हमलों में दो सैनिकों समेत 12 लोगों की मौत होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र शासित प्रदेश की नवनिर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को साथ लेकर चले।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने तथा उसे हराने के लिए केंद्र शासित प्रदेश की निर्वाचित सरकार को साथ लेकर चलना चाहिए।

 ⁠

शर्मा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हमला करने का तरीका अपनाया है।”

उन्होंने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक प्रभावी आतंकवाद रोधी रणनीति बनाई जानी चाहिए।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में