Congress Big Announcement: फ्री राशन पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान.. सत्ता में आने पर हर गरीब परिवार Congress Big Announcement: फ्री राशन पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान.. सत्ता में आने पर हर गरीब परिवार को 10 किलो मुफ्त अनाज, कहा ‘ये गरीबो का हक़ हैं’10 किलो मुफ्त अनाज, कहा ‘ये गरीबो का हक़ हैं’

उन्होंने कहा "महात्मा गांधी जी कहते थे कि सरकार का काम है सबसे गरीब के आंसू पोंछना। आज उसका एकदम उल्टा हो रहा है। जो गरीब है, उसका जीना मुश्किल हो गया है।"

Congress Big Announcement: फ्री राशन पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान.. सत्ता में आने पर हर गरीब परिवार Congress Big Announcement: फ्री राशन पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान.. सत्ता में आने पर हर गरीब परिवार को 10 किलो मुफ्त अनाज, कहा ‘ये गरीबो का हक़ हैं’10 किलो मुफ्त अनाज, कहा ‘ये गरीबो का हक़ हैं’

Congress will give 10 kg free ration to every family

Modified Date: May 15, 2024 / 01:39 pm IST
Published Date: May 15, 2024 1:38 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि केंद्र में यदि उनकी सरकार बनती है तो गरीबों को हर महीने 10 किलो राशन दिया जाएगा। (Congress will give 10 kg free ration to every family) खड़गे ने ट्वीट कर कहा “मोदी सरकार गरीबों को फ्री में 5 किलो राशन दे रही है लेकिन यदि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो हम गरीबों को हर महीने पांच नहीं 10 किलो राशन देंगे।”

Har Garib Parivar ko 10 kg Ration

CM Himanta Biswa Sarma Statement: ‘400 सीट मिली तो काशी-मथुरा में बनेगा भव्य मंदिर’, POK बनेगा हमारे देश का हिस्सा’- CM हिमंता बिस्वा सरमा 

इस बीच पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुफ्त राशन को लेकर कहा कि यह गरीबों का हक है और कांग्रेस ने ही गरीबों को तो हक दिया है। उन्होंने कहा “जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है।”

Amit Shah Statement: पश्चिम बंगाल में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा-‘सरकार बनते ही एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे’

उन्होंने कहा “महात्मा गांधी जी कहते थे कि सरकार का काम है सबसे गरीब के आंसू पोंछना। (Congress will give 10 kg free ration to every family) आज उसका एकदम उल्टा हो रहा है। जो गरीब है, उसका जीना मुश्किल हो गया है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown